बिहारीगंज. नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण बाजार सहित आसपास में कचरे का ढेर लगा है. जानकारी के अनुसार बिहारीगंज नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में सफाई का जिम्मा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के पास होती है. बिहारीगंज नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में बीते तीन दिनों से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. 14 वार्डों में बिहारीगंज नगर पंचायत का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण प्रतिदिन सफाई की आवश्यकता होती है. खास कर वार्ड 5,6,7,8,9, 1011,13 व 14 का क्षेत्र नगर पंचायत के बाजार से मिलता है. सफाई कर्मियों ने बताया कि सफाई के नाम बतौर पारिश्रमिक 298 रुपये मिलता है, जो पर्याप्त नहीं है. हमारे पारिश्रमिक को बढ़ाया जाना चाहिये.सोमवार को चौथा दिन सफाई कर्मियों ने पारिश्रमिक बढ़ाये जाने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा करते हुये मांगों पर डटे रहे. बिहारीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नीतू देवी ने बताया कि संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी (एजेंसी ) को सूचना दिया गया है. सफाई-कर्मियों का पारिश्रमिक बढ़ाये जाने पर सहमति बनी है. बिहारीगंज नगर पंचायत अंतर्गत लगभग दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मी नगर को साफ सुथरा रखने में योगदान देते हैं. सफाई कर्मियों को हो रही दिक्कतों के बारे में संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी से बात हुई है. पारिश्रमिक बढ़ाये जाने पर सहमति बनी है. इस संबंध में मंगलवार बैठक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है