टीएनबी कॉलेज सेंटर पर पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में निष्कासित एक छात्रा की शिकायत पर सोमवार को विवि के प्रॉक्टर प्राचार्य अर्चना साह व परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा जांच करने पहुंचे थे. दरअसल, आठ जून को सेंटर से मारवाड़ी कॉलेज पीजी कॉमर्स सेमेस्टर वन की एक छात्रा को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया था. इस बाबत छात्रा ने निष्कासन को गलत बताते हुए वीसी से लिखित शिकायत की थी. आवेदन में निष्कासित करने वाले वीक्षक पर भी गंभीर आरोप लगाया था. इस बाबत वीसी प्रो जवाहर लाल ने प्रॉक्टर व परीक्षा नियंत्रक की जांच कमेटी गठित की थी. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी थी. कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने कहा कि आठ जून को उक्त छात्रा को कदाचार करते रंगेहाथ पकड़ा गया था. छात्रा ने निष्कासन वापस लेने का बनाया था दबाव छात्रा द्वारा निष्कासन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो गलत आरोप लगाया गया. उन्होंने बताया कि सेंटर से पीजी वन में पांच व सेमेस्टर तीन में सात स्टूडेंट्स कदाचार के आरोप निष्कासित किये गये हैं. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि छात्रा के आरोप को लेकर टीम जांच करने गयी थी. सारा आरोप निराधार व गलत है. छात्रा की कॉपी के साथ लगे एडमिट कार्ड की जांच की गयी है. पाया गया कि एडमिट कार्ड में संबंधित पेपर का फार्मूला लिखा था, जो कॉपी में भी स्पष्ट लिखा हुआ है. ऐसे में परीक्षा नियम के अनुसार निष्कासित किया गया है. सारा सबूत है. वीक्षक से भी पूछताछ की गयी. सारा आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है