सूर्यगढ़ा.
नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना आठ जून पूर्वाह्न की है. मामले में प्रथम पक्ष के जगदीशपुर निवासी स्व मथुरा महतो के पुत्र शशिकांत राय के लिखित आवेदन पर सूर्यगढ़ा थाना में स्व. विश्वेश्वर सिंह के पुत्र आलोक कुमार सिंह एवं चिंटू सिंह, रामेश्वर सिंह के पुत्र संजीव सिंह, संजीव सिंह के दो पुत्र सत्यम कुमार व शिवम कुमार, विनय सिंह के पुत्र सुंदरम कुमार तथा स्व.कारी सिंह के पुत्र रमण कुमार सहित सात लोगों को मामले में नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त लोग लोहे की रॉड, लाठी एवं हॉकी स्टिक से लैस होकर शिकायतकर्ता के घर पर आये व मारपीट की. उसके पैकेट से पांच हजार रुपये छीन लिये. इधर, दूसरे पक्ष के स्व विश्वेश्वर सिंह के पुत्र चिंटू कुमार के लिखित आवेदन पर सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें स्व मथुरा महतो के पुत्र शशि महतो, चाली महतो के पुत्र राजेंद्र महतो एवं रामप्रीत महतो, शशि महतो की पत्नी चांदनी देवी पर 10-15 अज्ञात के सहयोग से गाली-गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में सूर्यगढ़ा के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है