17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत मतदाता सूची का प्रारुप देने पर संबंधित पैक्स पर होगी कार्रवाई

लोकसभा चुनाव के बाद अब पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

शिवहर: लोकसभा चुनाव के बाद अब पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उम्मीद है कि दिसंबर माह में पैक्स चुनाव होने की संभावना है. पैक्स चुनाव के लिए सितंबर माह में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने सहकारिता विभाग को पैक्स के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने और प्राधिकार को समय पर निर्वाचन प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. जिसको लेकर जिला सहकारिता विभाग द्वारा पैक्स चुनाव के लिए प्रत्येक बिंदुओं तैयारी की जा रही हैं. वहीं राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव ने जारी पत्र में यह भी कहा कि सहकारी समितियों द्वारा गलत प्रारुप मतदाता सूची समर्पित करने पर संबंधित समितियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. कहा कि समिति के प्रबंधकारिणी द्वारा ही मतदाता सूची का प्रारुप तैयार होगी. साथ ही यदि प्रबंधकारिणी द्वारा जान- बुझकर गलत प्रारुप मतदाता सूची संबंधित जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां प्रबंधक, सहयोग समितियां दुग्ध संघ के प्रबंधक निदेशक एवं दुग्ध संघ को उपलब्ध कराई जाती है और उक्त संबंधित पदाधिकारी को अभिलेखों के आधार पर जांच में प्रारुप मतदाता सूची में संशोधन की जरूरत पड़ी.तो संबंधित पदाधिकारी द्वारा सहकारिता अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के तहत प्रबंध समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. अनुमोदन के लिए 180 दिन पूर्व बुलाई जाएगी बैठक सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा कि सहकारी समिति निर्वाचन तिथि से कम से कम 180 दिन पूर्व 15 दिनों के नोटिस पर प्रस्तावित प्रारुप मतदाता सूची पर अनुमोदन के लिए प्रबंध समिति की बैठक बुलायेगी. तथा पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सही ढंग से हो एवं प्रस्तावित प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन निर्धारित स्थलों पर हुआ है. वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बैठक में कोरम के अनुसार उपस्थिति हो और सही सदस्य ही बैठक में भाग लें. प्रस्तावित प्रारुप मतदाता सूची पर यदि किसी सदस्य ने आपत्ति की हो तो प्रबंध समिति उस पर नियमानुकूल निर्णय लें सकते हैं. 53 पैक्स में पहले से हैं कुल 98,965 मतदाता जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी के हवाले से शिवहर बीसीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि जिले के 53 पैक्स में पहले से कुल 98,965 मतदाता हैं. जिसमें डुमरी कटसरी प्रखंड में 8 पैक्सों में 15850 मतदाता हैं.जबकि पिपराही प्रखंड के 11 पैक्स में 17062 मतदाता हैं. तथा पुरनहिया प्रखंड के 8 पैक्स में 13245 मतदाता हैं.जबकि शिवहर प्रखंड के 11 पैक्स में 20006 मतदाता हैं. तथा तरियानी प्रखंड के 16 पैक्स में 32802 मतदाता हैं.उन्होंने कहा कि वर्तमान में पैक्स चुनाव को लेकर नये मतदाता सूची की तैयारी की जा रही है.जिसको लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें