14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल खारिज में मुरौल, कांटी, पारू, कटरा व कुढ़नी अव्वल

दाखिल खारिज में मुरौल, कांटी, पारू, कटरा व कुढ़नी अव्वल

:: जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों की समीक्षा की :: मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में म्यूटेशन के मामले के निष्पादन में अब सभी अंचल 90 प्रतिशत से अधिक का प्रदर्शन करने वाले अंचल की श्रेणी में आ गये हैं. मुरौल 97.7 , 96.45 , कांटी 90.78 , कटरा 94 और कुढ़नी 96 प्रतिशत है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अंचल का साप्ताहिक भ्रमण करने व समीक्षा कर शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया. नीलाम पत्र वाद की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर मामले का त्वरित निष्पादन करने को कहा. समीक्षा के क्रम में पारू के अंचल अधिकारी के कार्य को सराहनीय बताया. पारू में माह फरवरी 2024 से 32429 आवेदन प्राप्त हुए, अंचलाधिकारी पारू ने कुल 51920 मामले का निष्पादन किया. आवास योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त को योजना की नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया. अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों का फोन उठाने, आगंतुकों से कार्यालय में अवश्य मिलने, मुख्यालय में बने रहने, लोक शिकायत निवारण के मामले का निष्पादन करने, अंचलाधिकारी को शनिवार को भूमि विवाद की सुनवाई करने आदि का जवाबदेही से निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें