बाबूबरही . थाना क्षेत्र के भूपट्टी स्थित गैस गोदाम के निकट से एक माह पूर्व गायब हुए फाइनेंशियल कर्मी संतोष कुमार ने सोमवार को सुरक्षित थाना पर लौट आए. इस बात की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि गत 9 मई की शाम फाइनेंशियल कर्मी के बाइक व हेलमेट संदिग्ध स्थिति में गैस गोदाम से उत्तर सड़क किनारे पुलिस को मिली थी. इस मामले में 10 मई को कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने इनके गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. फाइनेंशियल कर्मी अपने बयान में कहा है कि ये नौ मई को आईआईएफएल समस्ता फाइनेंशियल का बतौर कर्मी ऋण वसूली कर बाबूबरही ब्रांच अपनी बाइक से लौट रहे थे. भूपट्टी गैस गोदाम के पास आते ही पीछे से एक चार चक्का वाहन इनका पीछा करते इनके बाइक को रोक लिया. फिर इस पर सवार लोग इन्हें कुछ सुंघा दिया. उसके बाद यह बेहोश हो गए. फिर इसे कुछ पता नहीं की एक माह के दौरान यह किस स्थिति में कहां रहे. तीन दिन पूर्व घूमते फिरते किसी बाजार में इन्हें इनके अपने गांव का कोई ग्रामीण मिले. वह इन्हें इनके गांव सुपौल जिला के भीमनगर बैरैज ले पहुंचाया. जहां विगत दो दिनों के इलाज के बाद इन्हें होश आया. तब जाकर यह थाने पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा है कि आईआईएफएल समस्ता कंपनी के किसी भी गबन में अपने हाथ से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है