स्थानीय नीलांबर नगर भवन में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन कर नीट में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया. इसके बाद नीट की परीक्षा में बेहतर करने वाले विद्यार्थी श्यामू तिवारी, स्वरित रंजन, ओमप्रकाश प्रजापति, फैजान अख्तर और वैष्णवी पांडेय को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि सभी सफल विद्यार्थी अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के विश्वास पर खरा उतरें. उन्होंने कहा कि इसी गढ़वा की धरती से उनकी बेटी यूपीएससी की परीक्षा पास कर आइएएस बनी है. उन्होंने कहा कि लगन के साथ पढ़ाई करने पर मुकाम तक अवश्य पहुंचा जा सकता है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के शिक्षण संस्थान का खुलना काफी सराहनीय है. इस तरह के शिक्षण संस्थान पहले महानगरों में हुआ करते थे. उन्होंने भी विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के विश्वास पर खरा उतरने की प्रेरणा दी. कहा कि जो विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करेगा, वह अवश्य सफल होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है