22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पलटने से चार लड़कियों समेत पांच घायल

सोनबरसा गांव में पंचायत सचिवालय के पास हादसा

मोहम्मदगंज. सोनबरसा पंचायत सचिवालय के समीप टेंपो पलटने से उस पर सवार कई लोग घायल हो गये. घटना सोमवार की दोपहर करीब दो बजे की है. जानकारी के अनुसार मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर लोग टेंपो पर सवार हुए थे. रास्ते में सोनबरसा गांव में पंचायत सचिवालय के पास पहुंचते ही टेंपो अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस घटना में टेंपो चालक सोनू सिंह, अफसाना, हिना, सरस्वती कुमारी व ज्योति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रशांत कुमार सिंह ने सूचना देकर एंबुलेंस को बुलाया. जिसके बाद घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जा सका. घायलों में शामिल हिना, अफसाना व सरस्वती कुमारी इंटर में नामांकन कराने गयी थीं. बिजली चोरी में आठ पर केस, 1.15 लाख जुर्माना हरिहरगंज. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गुणवंत कुमार ने हरिहरगंज थाना में आठ लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. साथ ही उन पर एक लाख 15 हजार 700 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. गुणवंत कुमार ने बताया कि बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर गठित छापामारी दल ने दुमरीडीह में बमभोली साव को बिजली चोरी करते पकड़ा. जिसके बाद उन पर 15 हजार, वहीं बैजनाथ प्रजापति पर 15 हजार, गोविंद प्रजापति पर 15 हजार, सुकन साव पर 15 हजार, रामनंदन साव पर 15 हजार, योगेंद्र पासवान पर 15 हजार व विजवार गांव निवासी पर 18,500 तथा कौवाखोह के रामराज यादव पर 7200 रुपये जुर्माना लगाया गया. छापामारी दल में कनीय अभियंता गुणवंत कुमार के अलावा विभाग के मानव दिवस कर्मी नितेश कुमार, वीरेंद्र पासवान, अंजय कुमार मेहता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें