11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी डीएम ने 26 परिवादों में किया आदेश पारित

बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव द्वारा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार का सुनवाई करते हुए 26 परिवाद में आदेश पारित किए.

बिहारशरीफ़ बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव द्वारा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार का सुनवाई करते हुए 26 परिवाद में आदेश पारित किए. परिवादी पंकज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत भू-लगान रसीद निर्गत किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया. इसी प्रकार परिवादी भूषण कुमार द्वारा दर्ज शिकायत नल जल का पाइप 3 फीट नीचे करने एवं स्वास्थ्य केंद्र भवन के अधूरा कार्यों को पूरा करा कर स्वास्थ्य केंद्र डुमरावां को देने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया . प्रभारी जिलाधिकारी ने परिवादी विशुनदेव प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी रद्द किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया . जबकि परिवादी रविंद्र प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी में रैयत के नाम में त्रुटि से संबंधित मामले को भी निष्पादित किया. परिवादी सुमति देवी द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया. परिवादी राजकुमार प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत गलत तरीके से विद्युत शुल्क वसूलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया .परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन करने के लिए अंचलाधिकारी, बिहारशरीफ का रिपोर्ट परिवादी को उपलब्ध कराने के लिए कई निर्देश दिए.परिवादी संजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण वाद चलाए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को निर्देशित किया गया .परिवादी शिवरानी देवी द्वारा दर्ज शिकायत अवैध कब्जा करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया .परिवादी धनंजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत रामचंद्रपुर बस स्टैंड एवं उसके आसपास के इलाके में निजी बसों के द्वारा मल्टी टॉड हॉर्न के द्वारा ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मामले के निष्पादन हेतु यातायात थानाध्यक्ष को पार्टी बनाने का निर्देश दिया गया .परिवादी संतोष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत राशन कार्ड में कुमारी प्रगति गुप्ता का नाम जोड़कर 15 लोगों द्वारा अवैध रूप से अनाज उठाव करने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को जांच का निर्देश दिया गया .परिवादी कृष्ण मोहन कुमार पुजारी एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत जमीन की जमाबंदी कायम करने तथा मालगुजारी रसीद काटने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी बेन को परिवादी साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे .परिवादी संजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन किया गया .परिवादी कुमारी रोजी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन के तहत खेसरा सुधार करने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी राजगीर द्वारा सुधार की कॉपी परिवादी को उपलब्ध कराई जाए .परिवादी उमा भारती ,कृष्ण कुमार, राकेश कुमार एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी हिलसा को अगली सुनवाई में समस्या सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया .परिवादी सुमित आनंद द्वारा दर्ज शिकायत गलत ढंग से दाखिल खारिज कर ऑनलाइन जमाबंदी से रकबा हटाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया .परिवादी विभाष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अगली सुनवाई में फिर से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया .परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत कांड संख्या 22 /2024 में आवेदनकर्ता का नाम बदलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया .परिवादी राहुल कुमार द्वारा दर्ज शिकायत मिर्जापुर के वार्ड संख्या एक एवं दो में चिन्हित जगह पर सोलर लाइट नहीं लगाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया .परिवादी संजय कुमार पांडेय द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी बेन से पुनः जांच रिपोर्ट की मांग की गई .परिवादी रामचंद्र चौधरी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई .परिवादी अवधेश प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज का निष्पादन नहीं किए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई. परिवादी जुबेदा सलाम द्वारा दर्ज शिकायत चोरी का आरोप लगाकर परेशान करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया . परिवादी कृष्ण मोहन कुमार दास द्वारा दर्ज शिकायत धार्मिक न्यास की भूमि की सुरक्षा हेतु चाहरदीवारी निर्माण से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें