जामताड़ा. वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकारी विद्यालयों में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. इन छात्र-छात्राओं काे जल्द विभाग की ओर से साइकिल प्रदान किया जायेगा. इस संबंध में आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को पत्र जारी कर कहा है कि छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण के लिए गठित कलस्टर में 10 जून से साइकिल आपूर्ति किया जाना प्रस्तावित है. सभी बीडीओ अपने प्रखंड अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप चिह्नित कलस्टर प्वाइंट में साइकिलों की आपूर्ति प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि जिले भर में साइकिल आपूर्ति के लिए कुल छह प्वाइंट बनाये गये हैं, जिसमें जामताड़ा प्रखंड के अनुसूचित जाति आवासीय उवि में 2146 साइकिल की आपूर्ति की जानी है. वहीं करमाटांड़ प्रखंड के उउवि बेसिक रामपुर में 800 साइकिल व एफसीआई गोदाम ब्लॉक ऑफिस करमाटांड़ में 1320 साइकिल की आपूर्ति की जानी है. नारायणपुर के ब्लॉक कैंपस में 1650 साइकिल, पबिया डायट में 840 साइकिल व एमएस चैनपुर बेसिक में 960 साइकिल आपूर्ति की जानी है. कुंडहित प्रखंड के ब्लॉक कैंपस में 116 साइकिल, फतेहपुर प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उवि फतेहपुर में 1748 साइकिल व नाला के आरके प्लस टू में 1859 साइकिल सहित कुल 12490 साइकिल की आपूर्ति की जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है