27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक शांति देवी के निधन पर लोगों ने जताया शोक

लंबे समय से चल रहीं थी बीमार

जमुई. जिला स्थित बरहट निवासी पूर्व विधायक शांति देवी के निधन पर प्रबुद्धजनों ने शोक जताया. शांति देवी के पुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव व पूर्व मंत्री विजय प्रकाश की मां थी. करीब 95 वर्षीय शांति देवी लंबे समय से बीमारी चल रही थी. रविवार को इलाज के क्रम में पटना में इनका निधन हो गया. वह अपने पीछे दो पुत्र, सात पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध जनों ने शोक जताया और मृतात्मा की शांति को लेकर भगवान से कामना की. जानकारी के अनुसार शांति देवी ने फरवरी 2005 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में खड़गपुर विधानसभा से जीत हासिल की थी. शांति देवी ने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें 58052 मत प्राप्त हुए थे. वहीं उस चुनाव में जद(यू) प्रत्याशी रहे अनंत कुमार सत्यार्थी को 20991 मत ही प्राप्त हुए थे. चुनाव में शांति देवी ने 37061 मतों से अनंत कुमार सत्यार्थी को पराजित कर दिया था. लेकिन उक्त चुनाव में बदले राजनीतिक समीकरण के कारण के कारण किसी की सरकार नहीं चल सकी थी तथा अक्तूबर 2005 में दुबारा चुनाव हुये थे. इस चुनाव में अनंत कुमार सत्यार्थी ने शांति देवी को पराजित कर दिया था. उस चुनाव में शांति देवी को 31345 वोट मिले थे तथा जद(यू) प्रत्याशी अनंत कुमार सत्यार्थी को 43945 वोट प्राप्त हुये थे. अनंत कुमार सत्यार्थी ने उस चुनाव में शांति देवी को 12600 मतों से पराजित कर दिया था. शांति देवी करीब सात महीनों तक खड़गपुर से विधायक रही थीं. बताया जाता है कि पूर्व विधायक की तबीयत करीब एक महीने से खराब चल रही थी तथा पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. वहीं उनके जमुई जिला स्थित पैतृक गांव में शोक व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें