26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता व विधि व्यवस्था का शत प्रतिशत अनुपालन हो : डीएम

उपचुनाव में 3,13,599 मतदाता 321 बूथों पर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

पूर्णिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रूपौली विधानसभा के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान करने के साथ ही प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीएम ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में उपचुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित वरीय पदाधिकारी को आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था का अनुपालन मुस्तैदी के साथ कराने का निर्देश दिया. साथ ही शराबबंदी पर जीरो टॉलरेंस पर कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने बताया कि कुल 321 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. उपचुनाव में कुल 3,13,599 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 161688 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 151895 तथा अन्य 16 हैं.

बैठक में उप चुनाव की घोषणा के पश्चात ही आदर्श आचार संहिता के निमित्त मतदान एवं मतगणना की पूर्व तैयारी से संबंधित एजेंडा वार विस्तृत चर्चा की गयी. वृद्धजन एवं 40% से ऊपर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था करने तथा दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया.

डीएम ने कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर निर्धारित समय सीमा के अंदर भेजने का निर्देश संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया. सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सामग्री वितरण की बेहतर तैयारी समय पर करने का निर्देश दिया.

निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपस में बेहतर समन्वय बनाकर बूथों से वाहन की मैपिंग समय पर करना सुनिश्चित करें.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सह निदेशक डीआरडीए,निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा तथा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें