30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन के पोर्टिको एक्सटेंशन का कार्य हुआ आरंभ

निर्माण स्थल पर पोर्टिको एक्सटेंशन के लिए लोहे का गटर चढ़ा दिया गया

प्रतिनिधि, जमालपुर. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन पर स्थित जमालपुर स्टेशन पर कई कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में स्टेशन के पोर्टिको का एक्सटेंशन भी किया जा रहा है. पिछले सप्ताह मालदा के डीआरएम विकास चौबे के जमालपुर स्टेशन निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देश के आलोक में यहां इस योजना के तहत चल रहे कार्यों की गति में तेजी आयी है. डीआरएम ने बताया था कि जमालपुर में चल रहे कार्यों का प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाती है. पोर्टिको एक्सटेंशन को लेकर उन्होंने काम की गति को बढ़ाने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में सोमवार को निर्माण स्थल पर पोर्टिको एक्सटेंशन के लिए लोहे का गटर चढ़ा दिया गया. बताया गया कि गटर चढ़ने के बाद इस पर ढलाई की जायेगी. इसके बाद वर्तमान पोर्टिको और नवनिर्मित पोर्टिको से अलग-अलग सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. इसके लिए पूर्व के मोटरसाइकिल स्टैंड को भी वहां से शिफ्ट कर दिया गया है. अब मोटरसाइकिल स्टैंड ऑटो स्टैंड परिसर में शिफ्ट हो गया है. बताया गया कि इस प्रकार पोर्टिको का एक्सटेंशन कार्य समाप्त हो जाने के बाद स्टेशन परिसर के पश्चिमी दीवार से सटे हुए स्थान पर नए सिरे से बगीचे बनाए जायेंगे. वहीं स्टेशन परिसर की दक्षिणी छोर पर बना रहे कॉमर्शियल बिल्डिंग का काम भी चल रहा है, जबकि प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर तत्कालीन आरएमएस कार्यालय में सेंट्रलाइज्ड ऑफिस का निर्माण भी लगातार जारी है. इस ऑफिस के निर्माण होने के बाद जमालपुर स्टेशन के रेलवे के लगभग तमाम शाखाओं के सुपरवाइजर अस्तर के अधिकारियों का कार्यालय शिफ्ट कर दिया जायेगा. डीआरएम ने बताया था कि ऐसा करने से रेल यात्रियों और ट्रेन परिचालन को लेकर त्वरित रूप से कोई भी निर्णय लिया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें