बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित सिल्क मिल से रविवार देर शाम लोहा चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को लोगों ने खदेड़ दिया. एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये चोर ने अपना नाम निरंजन उर्फ नीरज उर्फ नीरू यादव, घर सकरुल्लाचक बताया. वहीं फरार अभियुक्तों में सकरुल्लाचक के ही रहने वाले बूथो यादव और सागर चौधरी का नाम बताया. मामले में पुलिस ने महेशपुर के सरस्वती विहार कॉलोनी के रहने वाले गौर कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर पकड़े गये अभियुक्त निरंजन यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूर्व में भी कई बार बंद पड़े सिल्क मिल से चोरी की जा चुकी है. जिसमें केस भी दर्ज किये जा चुके हैं. इसी मोहल्ले से एक रात पूर्व घर से बाइक चोरी कर भागे थे अपराधी
डाॅक्टर हॉस्टल से मेडिकल छात्र का लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान की चोरी
बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित डाॅक्टर हॉस्टल में रहने वाले पीजी मेडिकल के छात्र पटना के हथीदह स्थित दरियापुर के रहने वाले रोहन कुमार का सामान चोरी हो गया. इस संबंध में उन्होंने बरारी थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 7 जून को वह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अलीगंज में रहने वाली अपनी फुआ के घर चले गये थे. रविवार देर शाम वह वापस अपने हॉस्टल लौटे. जहां उन्होंने देखा कि उनके हॉस्टल के कमरे के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है. कमरे के भीतर जाकर जांच करने पर उन्होंने पाया कि उनके कमरे से उनकी लैपटॉप, चार्जर, माउस, मोबाइल चार्जर, एसी का रिमोट व नकद 6 हजार रुपये चोरी हो चुकी थी. इस बारे में उन्होंने हॉस्टल के छात्रों से भी पूछताछ की, पर कुछ भी जानकारी नहीं मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है