25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ कर्मशाला में अनुदानित दर पर बीज का हुआ वितरण

ई-किसान भवन के सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा सोमवार को खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लखनौर . ई-किसान भवन के सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा सोमवार को खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष किसान नंदकुमार महतो ने किया. संबोधित करते हुए उन्होंने जैविक खेती पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की. कहा कि जैविक खेती में जैविक खाद और कीटनाशक का उपयोग करना चाहिए. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति लंबे समय तक बरकरार रहती है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी शमीम अहमद अंसारी और प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सह तकनीकी प्रबंधक सुनील प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में किसान सम्मान निधि योजना, किसान ग्राम बीज योजना के साथ अनुदानित दर पर बीज और खाद उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना का लाभ उठाकर उत्तम खाद और उत्तम बीज प्राप्त कर किसान अपनी उपज को काफी बढ़ा सकते हैं. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगी. लोग मुनाफे के साथ खेती करने के लिए प्रेरित होंगे. केभीके सुखेत के वैज्ञानिक डॉ. आरएस राजपूत ने पौधा संरक्षण के साथ कीट व्याधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की. बीएओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से 867 नमूना एकत्र किया गया था. सभी नमूना मिट्टी जांच केंद्र मधुबनी के लिए भेज दिया गया है. बीज वितरण पर किसानों की नाराजगी भी देखी गई. अधिकांश किसानों का कहना था कि वे लोग बीभी- 11 किस्म के धान खेत में लगाते हैं जिससे अच्छी उपज प्राप्त होती है. लेकिन कृषि विभाग द्वारा यह बीच उपलब्ध नहीं कराया गया है. बताते चलें कि प्रखंड में कुल 44 राजस्व ग्राम है. जहां कुल 122 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन अभी तक मात्र 35 क्विंटल ही बीज का वितरण हो सका है. अवसर पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रेम कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र झा, प्रखंड मत्स्य पदाधिकारी कुमार सौरव, किसान सलाहकार सहित अन्य अधिकारी व किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें