14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से रुपये छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ा, एक भाग निकला

एक महिला से 25 हजार छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चट्टी चौक के पास से एक महिला से 25 हजार छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि एक तीसरा बदमाश रुपए लेकर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बहादुरपुर रैंक प्वाइंट निवासी इन्द्रनारायण ठाकुर की पत्नी सीता देवी तीन वर्ष पूर्व बीएसएनएल विभाग से सेवानिवृत हुई हैं. सोमवार को वह अपने पेंशन का पैसा निकालने लहेरियासराय आयी थी. लहेरियासराय स्थित डाकघर से 25 हजार रुपया निकालकर झोला में रखकर बाहर आयी. इसके बाद आम खरीदने के लिए एक दुकान पर रुकी. इसी क्रम में पहले से घात लगाये तीन बदमाशों ने ब्लेड से झोला को काट लिया. उसमें रखे रुपए को लेकर भागने लगे. महिला के शोर मचाने पर वहां स्थानीय लोग एकत्र हो गये. लोगों ने भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया. हालांकि एक बदमाश रुपया लेकर फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर जिला का है. एक का नाम मनोज व दूसरे का अनिकेत बताया जाता है. भागने वाला बदमाश के विषय में कहा जा रहा है कि वह हाजीपुर का है. इस संबंध में पूछने पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे गैंग का पता लगा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें