24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर वर्ग के चयनित बच्चों के नामांकन में लापरवाही बरतने वाले स्कूल का रद्द होगा निबंधन

सभी विद्यालयों में आरटीइ के तहत अलाभकारी समूह एवं कमजोर वर्ग श्रेणी के बच्चों का नामांकन ऑनलाइन प्रारंभ है

दरभंगा. जिला शिक्षा विभाग से अनुबंधित सभी विद्यालयों में आरटीइ के तहत अलाभकारी समूह एवं कमजोर वर्ग श्रेणी के बच्चों का नामांकन ऑनलाइन प्रारंभ है. सोमवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने वीसी के माध्यम से इसकी ऑनलाइन समीक्षा की. समाहरणालय परिसर स्थित वीसी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में एसएसए डीपीओ रवि कुमार, संबंधित बीइओ, प्रस्वीकृत प्राप्त निजी विद्यालय संगठन, नोडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे. निदेशक ने वीसी के माध्यम से कहा कि अलाभकारी समूह एवं कमजोर वर्ग श्रेणी के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से किया जाना है. किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर प्रस्वीकृत विद्यालय का निबंधन रद्द करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उपस्थित डीपीओ को कहा कि नामांकन प्रक्रिया में आने वाली त्रुटि को लेकर अगर अभिभावक संपर्क करना चाहें तो संपर्क स्थापित कर त्रुटि सुधार करना सुनिश्चित करें. उन्होंने मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक करने के लिए कहा. साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलाने का निर्देश दिया. इस बाबत डीपीओ कुमार ने कहा कि 16 जून तक छात्र का पंजीकरण होगा. 18 से 19 जून तक ऑनलाइन पंजीकृत बच्चों का विद्यालय आवंटन होगा. 20 से 30 जून तक चयनित छात्रों का सत्यापन एवं विद्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. बताया कि अभिभावक स्वयं भी ज्ञान दीप डॉट आरटीइ डॉट बिहार डाट जीओवी डाट इन पर जाकर बच्चों का पंजीकरण ऑनलाइन करा सकते हैं. पंजीकरण कराते ही अभिभावक के मोबाइल पर मैसेज आना प्रारंभ हो जायेगा. फिर उसी के अनुसार नामांकन को लेकर आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं. बताया कि किसी भी प्रकार की नामांकन से संबंधित समस्या आने पर कार्यावधि में अभिभावक संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें