ताजपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सोमवार को सीडीपीओ कुमारी सुरभि की अध्यक्षता में पीरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर श्वेता, श्रेया एवं गिरीश के द्वारा जीआरए तथा ग्रोथ मॉनिटरिंग पर सभी सेविका को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बैठक में जीआरए पर विस्तार से सबको बताते हुए सभी सेविकाओं के मोबाइल में डाउनलोड कराया गया. ताकि इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके. सीडीपीओ ने बताया कि इस अवसर पर सेविकाओं को केंद्र पर आने वाले बच्चे को खेल खेल में अक्षर ज्ञान सुलभ तरीके से सिखाने के लिए गूगल रीड एलांग एप्प का प्रशिक्षण दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है