12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 जून व दो जुलाई को रद्द रहेगी बागमती एक्सप्रेस

बागमती एक्सप्रेस इस महीने की 25 जून व अगले महीने यानी जुलाई की दो तारीख को रद्द रहेगी.

दरभंगा. दरभंगा से मैसूर (बेंगलुरू) के बीच चलनेवाली बागमती एक्सप्रेस इस महीने की 25 जून व अगले महीने यानी जुलाई की दो तारीख को रद्द रहेगी. वहीं मैसूर से इसका 28 जून व पांच जुलाई को परिचालन नहीं होगा. इसकी वजह सिंकदरबाद डिविजन में नन इंटरलॉकिंग कार्य बतायी जा रही है. विभाग की ओर से इस बावत सार्वजनिक की गयी सूचना के अनुसार नन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस ट्रेन को दोनों ओर से दो-दो दिन कैंसिल किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के यात्रियों के लिए बेंगलुरू के लिए यह एक मात्र सीधी प्रमुख ट्रेन है. शुरूआत से ही इसका परिचालन सप्ताह में एक दिन हो रहा है. यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को दरभंगा से रवाना होती है, जबकि मैसूर से प्रत्येक शुक्रवार को यह दरभंगा के लिए प्रस्थान करती है. लिहाजा इस ट्रेन में आरक्षण की काफी डिमांड रहती है. तीन-तीन महीने आगे की तारीख में आरक्षण उपलब्ध नहीं होता. बेंगलुरू जानेवाले पटना सहित दूसरे स्थानों के अलावा मजबूरन विमान सेवा का सहारा लेते हैं. वैसे दरभंगा एयर पोर्ट से बेंगलुरू के लिए विमान सेवा का भी लचर हाल ही है. यहां बता दें कि पहले यह गाड़ी बेंगलुरू तक ही जाती थी, बाद में इसका विस्तार मैसूर तक कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें