मोहनपुर : थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित पचासा गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम करीब 24 घंटे के कड़ी की मशक्कत के बाद किशोरी का शव सोमवार को निकाला गया. पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि रसलपुर गांव निवासी शंभू मल्लिक की नतनी नीतू कुमारी (15) अपने दो अन्य सहेलियों के साथ रविवार को स्नान करने गयी थी. जहां दोनों सहेली नदी बाहर आ गयी. परंतु नीतू गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी. बताते चलें कि नीतू अपने नानी के घर रह रही थी. वह वैशाली जिला के बलवा कुंवारी गांव के दिनेश मल्लिक की पुत्री थी. शव मिलने की खबर मिलते ही गंगा घाट पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है