13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी जांच कराने से दूर होगी फसलों की बीमारी : डाॅ सुमित

प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण हुआ. उद्घाटन उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया.

ताजपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण हुआ. उद्घाटन उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता बीएओ वीरेंद्र पासवान ने की. संचालन कृषि तकनीकी सहायक मारुत नंदन शुक्ला ने किया. कार्यक्रम को मुखिया विश्वनाथ सिंह राकेश, संजय कुमार सुमन, रंजीत कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, इमरान सदरी, विनय कुमार बबलू, बलवंत सिंह, मो. आसिफ आदि ने संबोधित किया. उप परियोजना निदेशक आत्मा गंगेश चौधरी, जिला कृषि समन्वयक मुकेश कुमार देव व डॉ सुमित कुमार ने खरीफ फसलों समेत फलदार पौधरोपण, सुरक्षा आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. किसानों को फसल एवं पौधारोपण के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षक ने किसानों से तय मात्रा में ही वर्मी कम्पोस्ट, रासायनिक खाद एवं छिड़काव करने की जानकारी दी. कहा कि बीमारी अगर खेत में हो तो पौधे पर सिर्फ छिड़काव से फायदा नहीं होता है. मिट्टी की जांच करा कर बीमारी दूर करने से फसल का समुचित इलाज हो सकता है. बीएओ वीरेंद्र पासवान ने धान, मक्का, मरूआ, कोदो आदि बीज उपलब्ध होने की जानकारी दी. किसानों से अपने खेतों में मोटा अनाज लगाने की अपील की. मौके पर रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद राय, अनिल कुमार राय, संजीव राय, हरिदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, राजदेव प्रसाद सिंह, रंजीत राय, श्यामचंद्र दास, बखेरी सिंह, ललन दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें