सावधान. महिलाओं का बना रहा है निशाना, धार्मिक भावनाओं का झांसा और परेशानियों से निजात दिलाने की बात कह कर रहा है ठगी
मृणाल कुमार, गिरिडीह
.
गिरिडीह शहरी क्षेत्र में हर दो-तीन माह के अंतराल में एक ऐसे ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाता है जो महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उन्हें धार्मिक भावनाओं व घरेलू समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा देकर उनसे सोने-चांदी के जेवरात की ठगी कर लेता है. यह गिरोह शहर में तीन-चार वर्षों से सक्रिय है. हालांकि, जैसे ही इस गिरोह के सदस्यों के हाथ बड़ी संख्या में कीमती जेवरात लगते हैं, वह दो-तीन माह दूसरे शहर चले जाते हैं. इसके कारण पुलिस गिरोह के सदस्यों को पकड़ नहीं पाती है. वर्तमान में गिरिडीह शहर में इस गिरोह के सदस्य साधुओं के वेश में घूम रहे हैं और लोगों को अपनी जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार पुलिस भी इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ गुप्त तरीके से काम कर रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.कब-कब किसके साथ हुई है ठगी
केस स्टडी एक
नौ अक्तूबर 2023 को शहर के गांधी चौक बड़की दुर्गा मंडप के समीप शाम के समय इसी प्रकार बाइक सवार दो ठगों ने एक व्यवसायी का मां को अपना निशाना बनाया और बुजुर्ग महिला को घरेलू समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन देकर उनसे सोने के जेवरात व कीमती अंगूठी लेकर फरार हो गया.केसस्टडी दो
13 दिसंबर 2023 को शहर के कालीबाड़ी चौक पर शाम के वक्त सबसे अधिक भीड़ रहती है. यहां पर इसी तरह गिरोह के सदस्यों ने शहर के मकतपुर डॉक्टर लेन शर्मा हाउस की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को अपने झांसे में ले लिया और उनसे सोने की चेन व अन्य जेवरात की ठगी कर ली.केस स्टडी तीन
चार फरवरी 2024 को शहर के टुंडी रोड तिरंगा चौक में बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला को अपना निशाना बनाया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान कराने की बात कह उनसे भी सोने-चांदी के जेवरात की ठगी कर ली और भाग खड़े हुए.
केस स्टडी चार :
आठ जून 2024 को साधुओं की वेश में आये तीन-चार ठगों ने मकतपुर पंच मंदिर रोड निवासी रितेश शर्मा की पत्नी को अपना निशाना बनाया. महिला से सोने-चांदी के जेवरात की ठगी कर ली. इन ठगों ने तो घर में घुस कर बड़े आराम से महिला को अपने जाल में फंसा कर ठगी की.कैसे करते हैं ठगी
ठगी करने वाले इस गिरोह के सदस्यों का टारगेट महिलाएं रहती हैं. गिरोह के सदस्य पहले तो पूरे इलाके की रेकी करते हैं और फिर यह देखते हैं कि कौन सी महिला अधिक कीमती जेवरात पहनती है. इसके बाद गिरोह के सदस्य महिलाओं का कई दिनों तक पीछा करते हैं और जानकारी इकट्ठा कर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं. गिरोह के सदस्य घरेलू परेशानी, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, बेटे की खराब तबीयत, शादी नहीं होना, घर में किसी तरह की परेशानी आदि समस्याओं का समाधान कराने की बात कर अपने जाल में फंसा कर ठगी कर लेते हैं. इसके अलावा समस्या के समाधान कराने के लिए जेवरात को खुलवा कर एक रूमाल में रख कर 51 कदम चल कर वापस आने की बात कहते हैं. जैसे ही महिलाओं आगे जाती हैं, ठग जेवरात लेकर रफू-चक्कर हो जाते हैं.शहर में बढ़ा दी गयी है गश्त, की जा रही छापेमारी : थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि ठगी करने वाले साधुओं का सीसीटीवी फुटेज आ गया है. ठगी के बाद कुछ साधु शहर से बाहर निकल गये हैं. पुलिस की टीम लगातार इन ठगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. शहर में गश्त भी बढा दी गयी है. सिविल ड्रेस में भी पुलिस पेट्रोलिंग कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी इस तरह का कोई शहर में घूमते हुए दिखे, तो तत्काल पुलिस को तुरंत सूचित करें. ऐसे ठगों से लोगों सतर्क रहने की जरूरत. ऐसे लोग ग्रह-गोचर के नाम पर महिलाओं से ठगी करते है. जरूरी है कि लोग समझदारी से काम करें और ऐसे ठगों के बहकावे में ना आयें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है