वरीय संवाददाता, धनबाद,
गर्मी अपने चरम स्तर से आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. बावजूद सरकारी स्कूलों में सभी क्लासेज नियमित चल रही हैं. उधर, विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के साथ पब्लिक स्कूलों में समर वेकेशन जारी है. सरकारी स्कूलों का संचालन अभी सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक हो रहा है. सुबह के वक्त धूप चढ़ते ही सड़कें खाली हो जा रही हैं. सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. 11.30 बजे छुट्टी के समय तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था. ऐसे में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में बच्चे घर जाते दिखे.गर्मी की वजह से कम रह रही उपस्थिति :
आठ जून से सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का संंचालन शुरू हो गया है. लेकिन गर्मी की वजह से अभी कक्षाओं में काफी कम उपस्थिति रह रही है. स्कूलों में अभी औसतन 35 से 40 प्रतिशत उपस्थिति रह रही है. सोमवार को इन स्कूलों में 38 प्रतिशत के करीब छात्र उपस्थित थे.बिजली नहीं रहने से परेशान रहे विद्यार्थी :
प्रचंड गर्मी के बीच धनबाद बिजली संकट से भी जूझ रहा है. सोमवार को स्कूल के समय कई क्षेत्रों में बिजली नहीं थी. ऐसे में छात्र बिना पंखे के कक्षाओं में बैठे. हीरापुर क्षेत्र में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली नहीं थी. दुर्गा मंदिर मध्य विद्यालय में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली नहीं थी. ऐसे में बच्चे और शिक्षक दोनों परेशान रहे. 10 बजे के बाद बिजली आने पर बच्चों को थोड़ी राहत मिली.गर्मी को देखते हुए फुटबॉल प्रतियोगिता की तिथि आगे बढ़ी :
राज्य परियोजना निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता की तिथि आगे बढ़ा दी है. अब प्रखंड स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून तक करने के लिए कहा गया है. जिला स्तर पर 25 जून तक करना है. प्रमंडल स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन पांच जुलाई तक करने के लिए कहा गया है. जबकि राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन नौ से 11 जुलाई तक रांची में किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है