28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी टोल प्लाजा के पास से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त

अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से कार्रवाई की है. डमुरी थाना क्षेत्र के जीटी रोड कुलगो टोल प्लाजा के पास से रविवार की रात पुलिस ने कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है.

गिरिडीह. अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से कार्रवाई की है. डमुरी थाना क्षेत्र के जीटी रोड कुलगो टोल प्लाजा के पास से रविवार की रात पुलिस ने कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है. हालांकि, पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक फरार हो गया. इसकी जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार अभियान चला रही है. विशेष रूप से निमियाघाट व डुमरी थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चल रहा है. अभियान के दौरान रविवार की रात्रि में जीटी रोड कुलगो टोल प्लाजा के पास से कोयला लदा ट्रक संख्या जेएच 10बी 2720 को डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पकड़ा गया. वाहन में करीब 30 टन से अधिक कच्चा कोयला लोड था. इस मामले को लेकर डुमरी थाना में वाहन के चालक, मालिक तथा अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में निमियाघाट व डुमरी थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह व प्रिणन, सअनि परमेश्वर टोप्पो व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें