19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब निर्माण में इनलेट व आउटलेट नहीं होने पर जतायी नाराजगी

अधिकारियों ने पेटरवार के कृषि विज्ञान केंद्र का किया निरीक्षण

पेटरवार. बिरसा कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ एस सी दुबे व बिरसा कृषि विश्व विद्यालय के निदेशक (प्रसार) डॉ जे उरांव ने सोमवार को पेटरवार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. कुलपति व निदेशक प्रसार ने कृषि विज्ञान केंद्र में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए समीक्षा की. अधिकारियों ने कृषि विज्ञान केंद्र में स्थित मृदा केंद्र, वर्मी कंपोस्ट, नर्सरी, नवनिर्मित तालाब आदि योजनाओं का निरीक्षण किया. तालाब निरीक्षण के दौरान तालाब में इनलेट और आउटलेट का निर्माण नहीं कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार को निर्देश दिया कि तालाब में बरसात से पहले इनलेट और आउटलेट का निर्माण करायें. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि किसानों को अच्छी तकनीक की जानकारी दें. ताकि किसान नयी तकनीक के साथ कृषि कार्य कर सके और अच्छी आमदनी कर सके. अधिकारियों ने कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थापित वैज्ञानिकों को कई दिशा निर्देश दिये. इस दौरान वरीय वैज्ञानिक अनिल कुमार, वैज्ञानिक डॉ आदर्श श्रीवास्तव, डॉ रश्मि कांडूलना, डॉ रूपा रानी, अभय कुमार, दुर्गा महतो, रूपलाल मरांडी, पंचानंद महतो, सुमित कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें