संवाददाता, हावड़ा. शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. दो दिन पहले ही इस क्षेत्र के विधायक व राज्य के मंत्री मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया के जरिये हावड़ा सदर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद प्रसून बनर्जी और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी. इस घटना के दो दिन बीतते ही रविवार की रात दासनगर के बेहरापाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच फिर से मारपीट हो गयी. इस मारपीट में दो कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है. घायलों के नाम अभिषेक शर्मा और संजय आढ्ढो बताये गये हैं. घायल संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अभिषेक को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, रविवार रात को दासनगर में तृणमूल की ओर से एक विजय जुलूस निकाला गया था. जुलूस खत्म होने के बाद रात्रि भोज का आयोजन था. इस ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब 500 कार्यकर्ता खाना खाकर चले गये थे. कुछ कार्यकर्ता खाने के लिए जा रहे थे कि उसी समय पांच से छह युवक पहुंचे और हमला बोल दिये. उन्होंने कहा कि हमला करने वाले सभी युवक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि ये वहीं कार्यकर्ता हैं, जो शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज तिवारी की छवि को धूमिल करने के लिए लोकसभा चुनाव में भरसक कोशिश की थी. मतदाताओं को उपहार देकर भाजपा में वोट देने के लिए प्रेरित किया था. बावजूद इसके इस क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में आठ हजार से अधिक वोट मिले. यही कारण है कि वे लोग बौखला गये हैं. उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. वहीं, दूसरी ओर आरोप है कि रात्रि भोज के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ छेड़खानी की थी. हालांकि महेंद्र शर्मा ने इस आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है