हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत माजू इलाके में 100 से अधिक कटे पेड़ मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी पाकर पंचायत के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. इधर, ग्रामीणों ने घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इसके लिए स्थानीय पंचायत को जिम्मेवार ठहराया. जानकारी के अनुसार, बारिश के पहले माजू इलाके में खाल की सफाई करने के लिए टेंडर पास हुआ है. इस काम के लिए कुछ पेड़ों का काटने का फैसला लिया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया था. इसके बाद काम को रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि सोमवार को कई लोग यहां पहुंचे और मशीन के जरिये पेड़ों को काटने लगे. इससे पहले कि कोई उन्हें रोक पाता, करीब 100 से अधिक पेड़ वे लोग काट कर निकल गये. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की मिली भगत से पेड़ों का काटा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है