19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व पर सजा विशेष दीवान

गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व के अवसर पर सोमवार को गुरुनानक स्कूल में विशेष दीवान सजाया गया. गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ के समापन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

रांची. गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व के अवसर पर सोमवार को गुरुनानक स्कूल में विशेष दीवान सजाया गया. गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ के समापन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. रहत कौर, दिवलीन कौर, गुरनीत कौर, हरजस सिंह व सोनिया धींगरा ने शबद गायन किया. हुजूरी रागी भाई भरपूर सिंह ने माझ राग में गुरु अरजन देव द्वारा रचित वाणी तू मेरा पिता तू मेरा माता, तू मेरा बंधू तू मेरा भ्राता, तू मेरा राखा सभनी थाई…,लुधियाना से आये भाई सरबजीत सिंह ने दया करहु नानक गुण गावा मीठा लागे तेरा भाणा …, एसी मत दीजै मेरे ठाकुर सदा सदा तुध धआई…ना कोई वैरी नाही बेगाना सगल संग हमको बन आई… शबद का गायन किया. मुख्य ग्रंथी ज्ञानी विक्रमजीत सिंह ने गुरु जी की शहादत की गाथा व गुरुग्रंथ के संपादन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रो हरमिंदर बीर सिंह, हरजिंदर सिंह सिवंकी व तेजिंदर सिंह को अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान गुरुनानक स्कूल, गुरु गोविंद सिंह स्कूल, गुरुनानक अस्पताल, मोटर डीलर्स एसोसिएशन, स्त्री सत्संग व झारखंड सिख फेडरेशन की प्रबंध समितियों को भी सम्मानित किया गया. हरमीत सिंह ने पौधरोपण व पर्यावरण को सुरक्षित करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन सचिव गगनदीप सिंह सेठी ने किया. इस अवसर पर रंप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह सलूजा, हरप्रीत सिंह, कुलतार सिंह, कृपाल सिंह, परमजीत सिंह टिंकू, रंजीत सिंह हैप्पी, दलजीत सिंह, मलकियत सिंह, हरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरिंदर कौर, खेम कौर आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर गुरमत ट्रेनिंग कैंप के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. लंगर का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें