फतुहा. नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठुली गांव में दो पक्षों के बीच वर्षों से चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस लड़ाई के प्रतिशोध में सोमवार को कई चक्र फायरिंग और रोड़ेबाजी की गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पर पटना के ग्रामीण एसपी रौशन कुमार, सिटी एसपी भरत सोनी, फतुहा के डीएसपी निखिल कुमार समेत फतुहा, नदी थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां से 10 लोगों को दस राइफल के साथ हिरासत में लिया गया है. इसकी पुष्टि ग्रामीण एसपी ने की. उन्होंने बताया कि जेठुली गांव में 19 फरवरी 2023 को वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोगों की हत्या हुई थी, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था. आरोपित के घर में विपक्षी गुटों ने आग लगा कर पूरी तरह नष्ट कर दिया था. हत्या के आरोप में जमानत पर अपने घर जेठुली गांव पहुंचे मुखिया पति बच्चा राय ने बताया कि मैं अपने घर आने से पहले सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से लिखित सुरक्षा की गुहार लगाया था. जैसे ही मैं अपना घर जेठुली गांव पहुंचा. विपक्षी गुटों ने पहले गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन ग्रामीण एसपी ने इन बातों को खंडन करते हुए बताया कि आरोपित द्वारा बड़ी संख्या में कई गाड़ियों से लोगों को जुटाया गया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये, जिसमें कई राउंड गोलियां भी चली है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत घटना में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी .स्थानीय थाना को जांच कर न्याय संगत कार्रवाई के साथ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है. फिलहाल जेठुली गांव के पुलिस शांति व्यवस्था कायम कर कैंप कर रही है. विदित हो कि 19 फरवरी 2023 को पार्किंग विवाद को ले आपसी वर्चस्व में चनारिक राय और उमेश राय में जमकर गोलीबारी हुई थी, जिसमें उमेश राय की ओर से की गयी फायरिंग में गौतम कुमार, रौशन कुमार और चनारिक राय की मौत हो गयी थी. इसके आक्रोश में जेठुली के विरोधी दल के लोगों ने उमेश राय और बच्चा राय के घरों, मॉल और गोदाम में आग लगा दी थी. इस हत्या कांड में उमेश राय और बच्चा राय समेत दर्जनों लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इसी मामले में आरोपित उमेश राय और बच्चा राय समेत कई लोगों का बेल हो गया था. उसके बाद बच्चा राय अपने परिवार के साथ सोमवार को अपने घर लाव लश्कर के साथ आया था, जिसे लेकर दोनों गुटों में भिड़ंत हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है