धनबाद.
धनबाद क्लब में इंट्रा क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. मौके पर क्लब के वरीय उपाध्यक्ष वाइएन नरुला, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ अभिषेक अग्रवाल, रितेश गुटगुटिया, रवि भुवानिया, डॉ राकेश इंद्र सिंह, मैच रेफरी समीर मोदी, कोच सुभोजीत दत्ता आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट में विभिन्न श्रेणी में प्रतियोगिता होगी. इसमें 80 से ज्यादा पुरुष व महिलाएं हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता क्लब के इंडोर बैडमिंटन एरिना में 10 से 16 जून तक होगी. फाइनल 16 जून को होगा.यह भी पढ़ें
राष्ट्रीय रैंकिंग रोलर स्केटिंग में रुद्रांश ने जीता रजत पदक
धनबाद.
छह से नौ जून तक रायपुर में संपन्न सातवीं राष्ट्रीय रैंकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में झारखंड की तरफ से खेलते हुए धनबाद जिला रोलर स्केटिंग संघ के खिलाड़ी रुद्रांश शर्मा ने 11 से 14 आयु वर्ग में 500 मीटर स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विकास कुमार, सचिव सुमित शर्मा तथा धनबाद जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन से जुड़े राजश्री भूषण, रजनीश कुमार, अभिषेक अग्रवाल ने रुद्रांश को बधाई दी है. रुद्रांश शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद का छात्र है.यह भी पढ़ें
पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला 15 से
धनबाद.
स्वाधा आर्ट एकेडमी कुसुम विहार पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. कथक नृत्यांगना वैशाली राठौर ने बताया कि दक्षिण भारत की तरह पहली बार कोयलांचल में मंदिर में कार्यशाला का आयोजन होगा. बाला जी टेंपल जगजीवन नगर में 15 से 19 जून तक कार्यशाला होगी. इसमें कथक व भरत नाट्यम की शैली, भाव भंगिमा, बोल के साथ अन्य जानकारी दी जायेगी. कार्यशाला का समय अपराह्न चार बजे से शाम छह बजे तक होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है