19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जुलाई से कानून में होने वाले बदलाव की दी गयी जानकारी

15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला में जिले के सभी थाना/ ओपी में पदस्थ पदाधिकारी लेंगे प्रशिक्षण

वरीय संवाददाता, धनबाद,

राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को धनबाद के न्यू टाउन हॉल में नये कानूनों की जानकारी देने के लिए कार्यशाला हुई. इसमें डीएसपी (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में सभी थानों के पुलिस कर्मियों को नये कानून की जानकारी दी गयी. एक जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया. कुल तीन चरणों के तहत 15 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के सभी थाना/ ओपी में पदस्थ पदाधिकारियों के अलावा सीसीटीएनएस, पुलिस केंद्र, कंट्रोल रूम व विभिन्न शाखा में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है. इसके तहत गंभीर अपराध के बाद घटना स्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करने, इलेक्ट्रॉनिक सबूत संग्रह करने, घटना स्थल की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के लिए विधि-विज्ञान विशेषज्ञों ने जानकारी दी. विभिन्न अपराध में मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर भी विशेष ट्रेनिंग दी गयी.

एक्सिडेंट रिकॉर्डिंग फॉर्म का दिया गया प्रशिक्षण : धनबाद.

डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को पुलिस लाइन में एक्सिडेंट रिकॉर्डिंग फॉर्म (एआरएफ) का प्रशिक्षण दिया गया. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा आइआरएडी प्रबंधक राजेश सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया : सड़क दुर्घटना होने के बाद संबंधित थाना क्षेत्र के आइओ द्वारा ऑफलाइन तथा ऑनलाइन आइआरएडी फॉर्म भरा जाता है. इससे जिले में हुई दुर्घटना की मासिक तथा वार्षिक रिपोर्ट तैयार की जाती है. रिपोर्ट के आधार पर दुर्घटना को कम करने के प्रयास किये जाते हैं.

साइबर अपराध से बचने को चलायें जागरूकता अभियान :

एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर सोमवार को सिटी एसपी अजीत कुमार ने पुलिस मुख्यालय में क्राइम मीटिंग की. इसमें शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न थाना व ओपी प्रभारी शामिल हुए. सिटी एसपी ने सभी थाना में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही साइबर अपराध को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व साइबर अपराध से बचाव के लिए जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा. सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने, स्थानीय जनता से मित्रवत संबंध स्थापित करने को का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत, डीएसपी वन शंकर कामती, साइबर डीएसपी संजीव कुमार, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें