मुख्य संवाददाता, धनबाद,
शहर में सांड के आतंक से लोग परेशान हैं. निगम के समक्ष सांडों को रखने में समस्या उत्पन्न हो गयी. कतरास गोशाला में सांडों को रखने के लिए 50 शेल्टर बनाने का प्रपोजल था, उसमें पेंच है. कतरास गोशाला ग्रामीण क्षेत्र में पड़ता है. म्युनिसिपल एक्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में नगर निगम खर्च नहीं कर सकता है. अब नगर निगम बस्ताकोला गौशाला में सांड रखने की योजना बना रहा है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा : शहरी-ग्रामीण के पेंच के कारण कतरास गौशाला में शेड नहीं बनाया जा सकता है. बस्ताकोला गोशाला में अलग से सांड रखने के लिए शेड बनाने की योजना है. बस्ताकोला संचालक से इस संबंध में बात की जायेगी. अगर बस्ताकोला गौशाला में जमीन मिलती है, तो नगर निगम वहां शेड बनायेगा. सांडों को रखने के लिए शेड तैयार होने के बाद आवारा पशुओं को पकड़ा जायेगा. अगर कोई सांड आतंक मचा रहा है, तो नगर निगम उसे पकड़कर अस्थायी रूप से गौशाला में रखने की व्यवस्था करेगा.यह भी पढ़ें
प्रखंड 20 सूत्री समिति को अहमियत नहीं देते बीडीओ-सीओ : जिला उपाध्यक्ष
गोविंदपुर.
20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा : बीडीओ-सीओ यदि प्रखंड 20 सूत्री समिति को अहमियत नहीं देंगे, तो इसकी शिकायत डीसी व डीडीसी से की जायेगी. वह सोमवार को गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में जिला के सभी 20 सूत्री अध्यक्षों, उपाध्यक्षों व सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. कहा : हर जगह शिकायत मिल रही है कि प्रखंड स्तरीय अधिकारी बीस सूत्री सदस्यों को कोई महत्व ही नहीं देते. सारा काम दलालों और बिचौलियों के माध्यम से होता है. मामले में शनिवार को डीसी व डीडीसी से वार्ता करेंगे. बैठक की अध्यक्षता गोविंदपुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी व संचालन उपाध्यक्ष पारस हांसदा ने किया. मौके पर जिला सदस्य शमशेर आलम, मदन महतो, अनिल साव, तस्लीम अंसारी, तरुण मुर्मू, एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष गोपीन टुडू, जियाउल अंसारी, जितेंद्र कुमार, निरसा अध्यक्ष प्रशांत कुमार हेंब्रम, कलियासोल अध्यक्ष ज्योति लाल मुर्मू, बलियापुर अध्यक्ष राजेंद्र किस्क, धनबाद प्रखंड अध्यक्ष जितेश कुमार सिंह, तोपचांची उपाध्यक्ष जोगेंद्र मुर्मू आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है