14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में भी पहुंचेगी बिजली विभाग के क्यूआरटी

गांव में भी पहुंचेगी बिजली विभाग के क्यूआरटी

::: प्रशासनिक सख्ती के बाद बिजली कंपनी ने बनाया क्विक रिस्पांस टीम, सभी नंबर किये गये सार्वजनिक ::: जिल स्तर पर जारी कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9264456400 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की तरह अब ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति करने वाली नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसीएल) क्यूआरटी के माध्यम से फ्यूज कॉल सहित बिजली आपूर्ति से संबंधित अन्य शिकायतों की समाधान करायेगी. इसके लिए फीडर व ब्लॉक स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है. यह टीम अभी से लगातार गर्मी व बरसात हर समय काम करेगी. प्रशासनिक स्तर पर लगातार विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी से संबंधित मिल रही शिकायत के बाद विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी ने क्यूआरटी का गठन कर नंबर सार्वजनिक किया है. कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि गायघाट, कांटी पिरौछा, कटरा, मुशहरी, ढोली, बंदरा, सकरा, बरियारपुर व मारकन फीडर से संबंधित शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9264456400 जारी किया गया है. इसके अलावा गायघाट फीडर से संबंधित शिकायत 9262398747 पर कर सकते हैं. इसी तरीके से कांटी पिरौछा 9031021647, कटरा 9262398748 व 6287742852, मुशहरी 9264195185 व 6287742854, ढोली 7763815475, बंदरा 7763815487, सकरा 7070995666, बरियारपुर 9031812271 व मारकन 7763815480 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें