कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया और दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि अदालत भाजपा नेता की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी. शुभेंदु अधिकारी के अधिवक्ता विल्वदल भट्टाचार्य ने न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की पीठ के समक्ष कहा कि याचिकाकर्ता पीड़ितों की सुरक्षा के लिए आदेश जारी करने का अनुरोध कर रहा है. अदालत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद कथित हिंसा के मुद्दे पर अधिवक्ता प्रियंका टिबड़ेवाल की एक अन्य याचिका पर भी बुधवार को सुनवाई की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है