गोमो.
खरियो नीलकंठ धाम में आयोजित पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार की सुबह गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 351 महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया. श्रद्धालु धार्मिक उद्घोष करते हुए रानी बांध तालाब पहुंचे. तालाब से जल उठा कर श्रद्धालु नीलकंठ धाम पहुंचे. इसके पश्चात कलश यज्ञ मंडप पर स्थापित किया गया. वृंदावन से आये कथावाचक का बुधवार की शाम से रोजाना प्रवचन होगा. जीवन जन संस्कार सहयोग समिति खारियो के बिनोद कुम्हार, सुरेश प्रसाद महतो, धीरन रजवार, मिट्ठू रवानी, अर्जुन महतो, जीवन कर्मकार, चुरामन सिंह ने श्रद्धालुओं के बीच शरबत वितरण किया. कलश यात्रा में खरियो पंचायत के मुखिया मदन मोहन मंडल, निर्मल कुम्हार, हलधर रवानी, राजेंद्र रवानी, विभीषण रजवार, मनोज कुमार रजवार, टेकलाल महतो, किशोर रवानी, राधेश्याम रवानी, दिलीप रवानी, महावीर मंडल, विनोद कुमार मोहली आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है