26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज सीट से हार की अख्तरूल ने की समीक्षा

कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की

बैसा. प्रखंड के किसान भवन परिसर में किशनगंज लोकसभा के एआईएमआईएम प्रत्याशी व अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से हार के कारणों के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि कुछ कमियां थी जिसके कारण जनता ने हमें पसंद नहीं किया. हम सब उन कारणों को जानने का प्रयास करेंगे कि कहां हमसे गलती हुई. हमने हमेशा लोगों के बीच रहने का प्रयास किया है. हमारे कार्यकर्ता दिनरात एक करके मेहनत की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. हार के बावजूद हमारे हौसले बुलंद हैं. हम पहले से दोगुना ऊर्जा से जनता के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी चुनावी मुद्दा विकास था और हमेशा विकास ही रहेगा क्योंकि हम विकास पर यकीन रखने वाले व्यक्ति हैं. सीमांचल के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों ने सौतेलापन का व्यवहार किया है. इसी को देखते ही हम चुनावी मैदान में आते हैं. फोटो – 11 पूर्णिया 13- बैठक में मौजूद विधायक अख्तरूल ईमान व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें