25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा उद्देश्य, कम से कम हो जानमाल का नुकसान

हमारा उद्देश्य, कम से कम हो जानमाल का नुकसान

आग से सुरक्षा को लेकर होटल मालिकों व संचालकों के साथ हुई बैठक, मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था रखने का दिया निर्देश सहरसा . इन दिनों आग के लगने से बचाव को लेकर अनुमंडल अग्निशमन विभाग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनजागरूकता अभियान चला रहा है. इस दौरान लोगों को आग से सुरक्षा के लिए विभिन्न जानकारी एवं आग लगने पर बचाव के लिए मॉकड्रिल, नुक्कड़ नाटक व लीफलेट के माध्यम से जागरूक करने में जुटा है. जिससे आग लगने की घटना कम से कम हो व जानमाल का नुकसान ना हो. इस क्रम में मंगलवार को सहायक अनुमंडल पदाधिकारी अग्निशमन कन्हाई यादव की अध्यक्षता में होटल कोसी विहार मत्स्यगंधा में सभी होटल मालिक एवं संचालकों के साथ आग से बचाव के लिए बैठक का आयोजन किया गया. जानकारी देते सहायक अनुमंडल पदाधिकारी अग्निशमन यादव ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक प्रबंध नहीं रहने के कारण इन दिनों होटल व रेस्टूरेंट में आग लगने की घटना घट रही है. जबकि इन स्थानों पर अग्नि से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहना चाहिए. यहां लोगों का लगातार आना-जाना लगा रहता है. जिनके सुरक्षा कि जिम्मेदारी भी होटल मालिकों व संचालकों की है. आग से सुरक्षा को लेकर इन जगहों पर मापदंड निर्धारित हैं. लेकिन इसकी उपेक्षा से घटना घटती है. ऐसे में सुरक्षा के समुचित इंतजाम की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सभी होटल मालिकों व संचालकों को वृहत जानकारी दी गयी है. साथ ही सुरक्षा के मानक के अनुरूप व्यवस्था रखने का आग्रह किया है. आगे मापदंड में कमी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. फोटो – सहरसा 09 – बैठक करते अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें