25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीलाधर शर्मा के हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करे प्रशासन: मुकुल आनंद

लीलाधर शर्मा के हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करे प्रशासन: मुकुल आनंद

विश्वकर्मा समाज पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में महासंघ ने निकाला जन आक्रोश मार्च सहरसा. विगत दिनों विश्वकर्मा वंशज वकील लीलाधर शर्मा पर हुए जानलेवा हमला व गोलीकांड के विरोध में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने मंगलवार को जन आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च सुपर मार्केट से होते एसपी ऑफिस तक गया. आक्रोश मार्च का नेतृत्व महासंघ जिलाध्यक्ष डॉ रघुनंदन शर्मा ने किया. जन आक्रोश मार्च में सैकड़ों विश्वकर्मा वंशजों ने शामिल होकर लीलाधर शर्मा को न्याय दिलाने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई. भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के प्रतिनिधियों ने एसपी को घटना की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा. मौके पर मौजूद भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने सरकार व प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश जताते कहा कि कब तक हम विश्वकर्मा वंशज ऐसी घटनाओं का शिकार होते रहेंगे. चोरी, डकैती, लूटपाट, गोलीकांड, रेप, मारपीट, डराना, धमकाना जैसी घटनाएं आए दिन विश्वकर्मा समाज के लोगों के साथ घटती रहती है. उन्होंने कहा कि जब अधिवक्ता जैसे लोग समाज में सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी के सुरक्षा की कल्पना भी नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि विगत दिनों अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा वकील लीलाधर शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. वो अभी अस्पताल में इलाजरत है एवं उनकी स्थिति नाजुक है. ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. महासंघ उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने प्रशासन से लीलाधर शर्मा के हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाई नहीं की गयी तो महासंघ पूरे जिले को जाम करने का काम करेगा. वहीं जन आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ रघुनंदन शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने अविलंब ठोस कदम नहीं उठाया एवं हमलावरों की गिरफ़्तारी नहीं की तो संगठन आगे वृहद आंदोलन करेगा एवं बिहार बंद करने काम करेगा. मौके पर समन्वय समिति अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र प्रजापति, पटना जिलाध्यक्ष जयंत शर्मा, जहानाबाद जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, मुन्ना शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने जन आक्रोश मार्च में शामिल होकर लीलाधर शर्मा के लिए न्याय की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें