14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में खुला नाला बना जानलेवा

शहर में खुला नाला बना जानलेवा

नगर निगम की अनदेखी से बढ़ रही समस्या,मंगलवार को नाले में गिर गयी भैंस सहरसा. मंगलवार को शहर के बस स्टैंड के पीछे वाली सड़क पर खुला नाला एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया. जब एक भैंस उसमें गिर गयी. पशुपालक ने बड़ी मुश्किल से भैंस को नाले से बाहर निकाला. खुला नाला शहर में जानवरों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी मुसीबत बना है. शहर में खुला नाला लंबे समय से शहरवासियों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है. लोगों ने बताया कि खुले नाले के कारण आये दिन कोई न कोई राहगीर उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं. जिनमें लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. बावजूद इसके, नगर निगम द्वारा इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. कचरा डाल देते हैं लोग खुले नाले की एक और समस्या है कि लोग उसमें कचरा डाल देते हैं. जिससे नाला जाम हो जाता है. नाले की सफाई न होने के कारण इसमें बदबू फैल जाती है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. नाला जाम होने के कारण ओवरफ्लो होकर नाले का पानी सड़कों पर बहने लगता है. लोग गंदे बदबूदार पानी होकर आवाजाही करते हैं. स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से नाले पर ढक्कन लगाने की मांग की है. लेकिन निगम के कर्मचारी अधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का यह भी आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है.लोगों ने नगर निगम से तुरंत नाले पर ढक्कन लगाने और उसकी नियमित सफाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें