21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगजनों की पहचान के लिए कर्मियों को किया जायेगा प्रशिक्षित

उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए बैठक आहुत की गई.

किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए बैठक आहुत की गई. इस निमित जिला अंतर्गत व्यापक स्तर पर सर्वे कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सभी संभावित दिव्यांगजनों को चिन्हित किया जाएगा. डीडीसी ने निर्देश दिया की सर्वे के लिए कर्मियों को चिन्हित करें. पंचायत स्तर पर इस कार्य के लिए पंचायत सचिव तथा प्रखंड स्तर पर बीडीओ को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया जायेगा. पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव के साथ कचहरी सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, आशा दीदी, विकास मित्र, जीविका दीदी की एक संयुक्त टीम गठित की जाएगी जो पंचायत स्तर पर दिव्यांगजनों को तथा उनकी संभावित दिव्यंगता को चिन्हित किया जाएगा. इसके बाद आवश्यकता अनुसार प्रखंड, पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगजनों का मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांगता परीक्षण कर उन्हे यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जायेगा. डीडीसी ने सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को निर्देश दिया गया कि सर्वे से पूर्व सर्वे में संभावित संलग्न कर्मियों को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए. जिसमें मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों के द्वारा उन्हें दिव्यांगता के पहचान के बारे में बताया जाएगा. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के पश्चात पुनः बैठक कर सर्वे की रूप रेखा तैयार करें. विदित हो की 2011 के जनगणना के आधार पर जिला अंतर्गत 24307 दिव्यांगजन है. जिसमें से अबतक 98307 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जा चुका है. यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगजनों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ देने के लिए अनिवार्य है. बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के साथ प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, डीपीओ आईसीडीएस जया मिश्रा, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग मो मिहाजुद्दीन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) सूरज कुमार, जिला प्रबंधक, जीविका दीपक कुमार, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र नूरी बेगम के साथ अन्य कर्मीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें