17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather : जमशेदपुर में 14 जून तक रहेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

झारखंड में पड़ रही गर्मी को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 15 जून तक राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट, अल्पसंख्यक समेत सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है.

Jharkhand Weather : शहर के लोगों को अगले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 12 से 14 जून तक उष्ण लहर (गंभीर रूप से लू) चलने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. ऐसे में दिन के 11 से तीन बजे तक घर से नहीं निकलने की अपील की गयी है. हालांकि, 12 से 17 जून तक हर शाम आंशिक बारिश होने की संभावना है. 15 जून को भी लू चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी रात में भी तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. रात में भी लोगों को राहत महसूस नहीं हुई.

अगले छह दिनों का संभावित तापमान (डिग्री सेल्सियस)


तिथि : न्यूनतम : अधिकतम

12 जून : 29.0 : 44.0
13 जून : 31.0 : 44.0

14 जून : 31.0 : 43.0
15 जून : 30.0 : 42.0

16 जून : 30.0 : 42.0
17 जून : 29.0 : 42.0

जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, दोपहर 12 से तीन बजे तक शारीरिक परिश्रम से बचने की सलाह

मौसम विभाग द्वारा चार दिनों तक हीट वेव चलने की संभावना के मद्देनजर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के लोगों से अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर लू से बचा जा सकता है. दिन में घर से बाहर निकलते समय सिर पर कपड़ा रखें. दोपहर में 12 बजे से तीन बजे तक शारीरिक परिश्रम से बचें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें, बुजुर्ग व बच्चों को धूप से बचायें. गर्मी में लू, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए घर का बना फ्रेश खाना खायें.

Also Read : जमशेदपुर : बढ़ती गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं पशु भी परेशान, प्यास बुझाने के लिए करने लगे जंगल से गांव का रुख

बढ़ती गर्मी को लेकर स्कूलों में हुई छुट्टी, शिक्षको को भी स्कूल आने से मिली मुक्ति

राज्य में पड़ रही गर्मी को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक आदेश जारी कर 15 जून तक राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट, अल्पसंख्यक समेत सभी कोटि के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. हालांकि, इस निर्देश के बाद सरकारी स्कूल के शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही. कारण था कि पत्र में इस बात का उल्लेख नहीं था कि 15 तक जो छुट्टी दी गयी है वह आदेश सिर्फ बच्चों पर ही लागू होगा या शिक्षकों पर भी. कारण कि पूर्व में कई बार बच्चों के लिए स्कूल बंद किये गये थे, लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ा था. हालांकि, शाम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षकों को एक ह्वाट्सएप मैसेज के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि शिक्षकों को भी स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं है. 15 तक स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
सोमवार यानी 17 जून से जब स्कूल खुलेंगे तो उसकी टाइमिंग सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक होगी. पत्र के अनुसार केजी से लेकर 12वीं तक के बच्चों पर यह टाइमिंग लागू होगी.

गर्मी इतनी कि बच्चों ने पानी के जमाव को ही बनाया वाटर पार्क का स्वीमिंग पूल

गर्मी की तपिश से परेशान इन बच्चों को श्रम विभाग के बनने वाले कार्यालय के लिए किये गये गड्ढे में पानी मिल गया. उस पानी के जमाव को ही बच्चों ने स्वीमिंग पूल बना दिया. मिट्टी के बीच इन बच्चों ने गर्मी की तपिश मिटायी और जमकर मस्ती की. करीब एक घंटे तक बच्चे यहां मस्ती करते रहे. बच्चों का कहना था कि वे लोग गरीब हैं और स्वीमिंग पूल नहीं जा सकते हैं, तो इसी गड्ढे को वाटर पार्क का स्वीमिंग पूल समझकर आनंद उठा रहे हैं.

Also Read : झारखंड में भीषण गर्मी का कहर, KG से 12 वीं तक की कक्षाएं 15 जून तक बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें