14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVF ने जून के बोरडम को दूर करने के लिए जबरदस्त सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है, एक के बाद एक देखें और एनज्वॉय करें

TVF June Binge List: टीवीएफ ने जून में बोरियत की बैंड बजाने का पूरा इंतजाम कर लिया है. दरअसल, टीवीएफ की ओर से जून बिंज की एक लिस्ट जारी हुई है, जिसमें एक से एक कमाल वेब सीरीज के नाम शामिल हैं.

TVF June Binge List: अगर जून की छुट्टियों में आप भी कहीं घूमने नहीं जा रहे और घर बैठे वही पुराने टीवी सीरियल्स और फिल्में देखकर परेशान हो चुके हैं, तो और परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल, टीवीएफ ने जून के महीने के लिए आपके इंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था कर दी है. टीवीएफ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जून की बिंज लिस्ट आज सामने आई है, जिसका लुत्फ आप अपने परिवार के साथ बैठकर उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इन लिस्ट में कौन-कौन सी वेब सीरज शामिल हैं.

वेरी पारिवारिक

वेरी पारिवारिक का डायरेक्शन वैभव बंधू ने किया है. इस सीरीज में दर्शकों को सृष्टि रिंधानी, प्रणय पचौरी, परितोष सैंड, अरुण कुमार, बद्री चव्हाण, विदुषी कौल समेत और भी कई एक्टर्स एंटरटेन करेंगे. यह वेब सीरीज 22 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हुई थी. वेरी पारिवारिक एक फैमिली शो है, जिसे आप यूट्यूब पर जा कर देख सकते हैं.

पंचायत 3

एंटरटेनमेंट का जिक्र हो रहा हो और पंचायत सीरीज पीछे रह जाए, ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता. दरअसल, टीवीएफ की तरफ से आपकी बोरियत का जुगाड़ तो मिल ही गया. 28 मई 2024 को मोस्ट अवेटेड सीरीज पंचायत प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसमें एक बार फिर हमें सचिव जी और फुलेरा गांव की पंचायत देखने को मिली है. इस बार सीरीज में नए चहरे भी देखने को मिलेंगे जो आपको हंसा हंसाकर लोट पोट कर देंगे.

Also Read Panchayat 3 में सबसे ज्यादा फीस पाने पर ‘सचिव जी’ ने तोड़ी चुप्पी, जितेंद्र कुमार बोले- ‘ये कोई बात…’

गुल्लक 4

श्रेयांश पांडे के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज गुल्लक 7 जून 2024 को सोनी लिव पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस सीरीज से हर मिडिल क्लास फैमिली रिलेट कर सकती है. गुल्लक के सीजन 4 में 5 एपिसोड रिलीज हुए हैं. गुल्लक में मिश्रा जी की मिडिल क्लास फैमिली की खट्टी मीठी नोक झोंक, प्यार और जुड़ाव को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है.

कोटा फैक्ट्री 3

कोटा फैक्ट्री 20 जून 2024 को नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने आ रही है. इस सीरीज का दर्शक लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. कोटा फैक्ट्री में एक बार फिर सभी के प्यारे सचिव जी उर्फ जीतू भईया उर्फ जितेंद्र कुमार देखने को मिलने वाले हैं, जो रैंक की रेस में फंसे परेशान स्टूडेंट्स को हौसला देते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज से जीतू भईया का कहना है कि “जीत की तैयारी नहीं, तैयारी ही जीत है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें