27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल की इलाज के दौरान हुई मौत

रपतगंज फारबिसगंज एनएच के पंजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप चार दिन पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय व्यक्ति का इलाज के दौरान नेपाल के न्यूरो अस्पताल में मौत हो गयी

नरपतगंज. नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के पंजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप चार दिन पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय व्यक्ति का इलाज के दौरान नेपाल के न्यूरो अस्पताल में मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों के द्वारा शव को घर लाया गया. वहीं सूचना नरपतगंज पुलिस को दी गयी, सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर कई बिंदुओं पर पूछताछ के बाद शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है, मृतक में बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड एक पंजरकट्टा निवासी 50 वर्षीय राजन यादव पिता स्वर्गीय कलानंद यादव बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार शुक्रवार को राजन यादव व 12 वर्षीय सत्यम कुमार पंजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप सड़क पार कर रहा था. इसी बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों घायल हो गया, परिजनों के द्वारा राजन यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य के नरपतगंज से रेफर करने के बाद पूर्णिया में भर्ती कराया गया. पूर्णिया के बाद नेपाल के न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लगातार इलाज के बाद सोमवार शाम मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों के द्वारा मृतक के शव को घर लाया गया सूचना पर पहुंचे मंगलवार सुबह नरपतगंज थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.

——-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें