कुमार प्रेम सागर, अररिया. अररिया जिले के डेहटी पलासी जाने वाली मार्ग में चहटपुर पुल के समीप एप्रोच मार्ग को जमीन मालिक ने बंद कर दिया, इसके बाद राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. रास्ता बंद होने से राहगीरों को 25 किलोमीटर अधिक दूरी का सफर करना पड़ रहा है. वहीं एप्रोच मार्ग बंद होने से इस क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी वाले इस मार्ग से सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन इस मामले से बेखबर हैं. जानकारी अनुसार, पिछले चार वर्षों से चहटपुर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल का कार्य पूरा नहीं होने पर स्थानीय लोगों व जमीन मालिक के बीच आक्रोश व्याप्त है. प्रशासन के द्वारा बनाये गये किसी एप्रोच मार्ग को जमीन मालिक के द्वारा बंद कर दिया गया है. कुछ दिनों का समय मांग बनाया गया निजी जमीन पर एप्रोच, अब मालिक ने घेरा जमीन तो हो गयी परेशानी मिली जानकारी अनुसार, जमीन मालिक के द्वारा एप्रोच मार्ग को इसलिए बंद कर दिया गया है कि वह पिछले चार वर्षों से अपनी जमीन पर किसी फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है. जिससे तंग आकर वे सोमवार को प्रशासन के द्वारा बनाये गए एप्रोच मार्ग को बंद कर दिया है. ताज्जुब की बात तो यह है कि विभाग व पुल निर्माण कार्य के संवेदक पुल को तोड़ कर बड़े ही आराम से सोये हुए हैं. उन्हें भीषण गर्मी में एयर कंडीशनर की ठंडई मिल रही है, जबकि इधर राहगीर आवागमन की जद्दोजहद में न केवल अपना खून बल्कि जरूरत से अधिक तेल भी जला रहे हैं. कराया जायेगा जल्द ही एप्रोच पथ चालू जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही एप्रोच पथ को चालू कराया जायेगा. जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े व संबंधित पुल के निर्माण कार्य में लगे एजेंसियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. अनिकेत कुमार, एसडीओ अररिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है