विद्यापतिनगर : रात्रि गश्ती के दौरान स्थानीय पुलिस ने आशंका के आधार पर बाइक सवार तीन युवक की तलाशी की. तलाशी में एक युवक की कमर में पिस्टल पाया गया. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों युवक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात करीब दो बजे रात्रि गश्त में तैनात एएसआई रंजीत कुमार ने साहिट वृन्दावन तीन मुहानी के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों को जांच-पड़ताल के लिए रोका. तलाशी के दौरान बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्की गोपालपुर गांव के कैलाश राय के पुत्र अरुण कुमार राय के कमर से पिस्टल बरामद किया गया. वह अपनी भगिनी की शादी से लौट कर अपने साथी चक्की गोपालपुर गांव निवासी रामेश्वर राय के पुत्र रामविलास राय व तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव निवासी देवेंद्र राय के पुत्र रंजन राय के साथ घर लौट रहा था. बताते चलें कि रंजन की शादी भी बुधवार को ही होने वाली थी. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है