बिथान. थाना क्षेत्र के मरथुआ में सोमवार के देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गला रेत कर जख्मी अवस्था में फेंक दिया. जख्मी युवक की पहचान हसनुपर थाना क्षेत्र के मौजी गांव निवासी रामनिहारन यादव के लगभग 26 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार रूप में की गई. बताते चलें कि मंगलवार के अहले सुबह ग्रामीणों ने बलुआही बहियार (चौर) में कृषि कार्य को लेकर बहियार गए थे. तभी अचानक एक युवक को जख्मी हालत में देखा. जख्मी युवक के गले के नीचे धारदार हथियार का निशान था. ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान ले जाया गया. जहां डॉक्टर की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भेज दिया. जहां युवक का उपचार किया जा रहा है. डॉक्टर के मुताबिक जख्मी युवक फिलहाल ठीक है. थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया कि घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह 9:00 बजे मिले घटना से संबंधित मामले को लेकर जख्मी युवक कुछ बताने के स्थिति में नहीं है. वहीं, परिजनों के द्वारा फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है. फर्दबयान या आवेदन मिलने पर कार्य वही की जाएगी. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. थाना अध्यक्ष ने बताया अपराधी कि शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे. इसके लिए विशेष टास्क फोर्स की गठन किए गए हैं. बताते चलें कि कुआं गांव में अपराधियों के लिए एक सेफ जोन बन गया है. जहां अपराधियों की जमावड़ा अक्सर लगा रहता है. वैसे पुलिस के टीम पहुंचती है. इससे पूर्व भाग जाते हैं. उदाहरण है सोमवार को अपराधियों एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी भाग गए. पुलिस ने वहां से चार मोटरसाइकिल एक लोडिंग पिस्टल भी बरामद किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है