दुर्गापुर.दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में अष्टम बाउरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उसे तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोपी थाना क्षेत्र के अमरावती स्थित वेंबे कॉलोनी इलाके का रहने वाला है. आरोपी पर पड़ोस में रहने वाली अपनी ही भतीजी के साथ साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने और लड़की को गर्भवती करने की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर आरोपी पर भादवि की धारा संख्या 376/(2) (एन) आइपीसी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग लड़की के शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें गर्भवती करने का यह दूसरा मामला एक हफ्ते के भीतर दर्ज किया गया है. इसी तरह की घटना बीते सप्ताह घटी थी. जिसमे प्रशांत पंडित नामक एक शिक्षक पर घर में काम करने वाली नौकरानी की 16 वर्षीय बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अष्टम बाउरी पेशेवर चोर है. उसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में नाइट गार्ड का काम करता है. अष्टम बाउरी ने कुछ वर्ष पहले दूसरी शादी की थी. उसकी बीवी की बहन का घर अष्टम के घर के पास ही है. अष्टम की बीवी व साली दूसरे के घरों में नौकरानी का काम करती हैं. अष्टम नाइट गार्ड की ड्यूटी कर सुबह घर आकर आराम करता था. आरोप है कि इसी बीच अष्टम अपने साली की 14 वर्षीय बेटी के साथ जबरन संबध बना रहा था. लड़की द्वारा विरोध करने पर अष्टम उसे जान से मारने की धमकी देता था. कुछ दिन बाद लड़की के गर्भवती होने पर अष्टम उसका किसी अस्पताल में गर्भपात कराने के फिराक में था. इसी बीच लड़की के शारीरिक लक्षणों को देख उसकी मां को संदेह हो गया. पूछताछ करने पर लड़की ने सारी बात अपनी परिजनों को बता दी. जिससे बाद लड़की के परिजनों ने अष्टम बाउरी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस बारे में पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार का रिमांड पर लिया गया है. लड़की के मेडिकल टेस्ट के बाद उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष गुप्त बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है