पुरुलिया. रघुनाथपुर प्रखंड-दो के अधीन संथालडी बस्ती से लापता अधेड़ महिला का घर से कुछ किलोमीटर दूर झाड़ी में शव पाया गया. मृत महिला का नाम गीता प्रामाणिक(52) बताया गया है. बताया गया है कि सोमवार रात तक गीता अपने घर नहीं लौटी. फिर परिजन उसकी तलाश में लग गये. संथालडी थाने में गीता की मिसिंग रिपोर्ट लिखायी गयी. मंगलवार को शाम संथालडी थाना क्षेत्र के कोलवासरी रायबांद इलाके में एक झाड़ी से महिला का शव बरामद हुआ. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है