14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती के तीसरे दिन जांच के लिए फॉरेंसिक एवं सीआइडी की टीमें पहुंचीं

रानीगंज के विभिन्न इलाकों में भी चल रही डकैती कांड की जांच

रानीगंज. रविवार को रानीगंज के नेताजी सुभाष रोड स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की घटना के तीसरे दिन सीआइडी और फॉरेंसिक विभाग की टीम घटना की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. इस मौके पर सीआइडी अधिकारी शैवाल दत्ता के नेतृत्व में चार सदस्यों की एक टीम और फॉरेंसिक विभाग के तीन सदस्यों की टीम आभूषण के शोरूम में पहुंची. उन्होंने कई नमूने एकत्रित किये और सभी पहलुओं की गहन जांच की. डकैती के मामले में पहले ही दो अपराधी पकड़े जा चूके हैं. लुटेरों द्वारा छीनी गयी क्रेटा कार भी बरामद कर ली गयी है. इसके साथ ही एक बाइक रानीगंज से और एक बाइक आसनसोल इलाके से बरामद की गयी. वहीं बदमाशों के पास से 42 राउंड ताजा कारतूस बरामद किये गये और साथ ही बदमाशों के गैंग के कपड़ों से भरे दो बैग भी पुलिस ने बरामद किये. इस घटना में पुलिस ने कार में सवार झारखंड के गिरिडीह जिले के गोपालगंज निवासी सूरज सिंह को रविवार की दोपहर को गिरिडीह के सरिया के जंगल से भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बाद में कुख्यात अपराधी सोनू सिंह को बिहार के सीवान से गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि ये दोनों अपराधी अलग-अलग स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों से जुड़े थे. उन पर चोरी, डकैती और हत्या तक के आरोप हैं. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का मानना है कि कुख्यात डकैत गिरोह की दिनदहाड़े शहर के हृदय स्थल में सुनियोजित डकैती की घटना के लिए विस्तृत साजिश बनायी गयी थी लेकिन पुलिस पूरी तरह सक्रिय रही. इस घटना में सीआइडी और दुर्गापुर फॉरेंसिक विभाग की विशेष टीमें रानीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जानकारी इकट्ठा करने के लिए पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि सीआइडी और फॉरेंसिक की टीम ने रानीगंज के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर कई जानकारी जुटायी है. घटना के दिन शोरूम के सामने गन्ने का रस बेचने वाले नरसिंह कुमार यादव ने बताया कि उस दिन गोलीबारी में उनकी एक केतली में गोली लगी थी जिससे उसमें छेद हो गया था, उस केतली को थाने में जमा किया गया है. इसके अलावा भी मंगलवार को सीआइडी के अधिकारी आये थे और उनसे बातचीत हुई. घटनास्थल पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. इसलिए वह दूसरी जगह पर फिलहाल दुकान लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें