फतुहा . मंगलवार को बुद्धदेव चक के ग्रामीणों ने गांव की बिजली फतुहा ग्रिड से जोड़ने को लेकर ग्रिड में घुसकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने फतुहा इंडस्ट्रीज एरिया, फतुहा, खुसरूपुर, दनियावां और गुलजार बाग समेत कई इलाकों तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप करा दी. इससे भीषण गर्मी में लोग बेहाल रहे. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में बुद्धदेव चक गांव की बिजली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पवार ग्रिड के फीडर से 11 केवीए लाइन की आपूर्ति की जाती थी. इस कारण बुद्धदेव चक गांव में 24 घंटे बिजली मिलती थी, पर कभी-कभी बुद्धदेव चक गांव में खराबी आने पर संपूर्ण इंडस्ट्रियल एरिया के फीडर में अवरोध उत्पन्न हो जाता था, जिसे लेकर उपभोक्ताओं ने आपत्ति जताई थी. जिसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने लगभग दो माह से बुद्धदेव चक गांव को अलग बलवा ग्रामीण फीडर से जोड़ दिया था. जिससे ग्रामीणों को बिजली 24 घंटे नहीं मिल पाती थी, इससे नाराज बुद्धदेव चक के ग्रामीण फतुहा इंडस्ट्रीज एरिया के ग्रिड में घुसकर बिजली आपूर्ति ठप कर दी. वरीय विद्युत पदाधिकारी के निर्देश पर ग्रिड में घुसकर हंगामा करने और जबरन बिजली बंद करने वालों के विरुद्ध फतुहा थाने में तीन लोगों को नामजद करते हुए दो सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फतुहा, दनियावां डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रिड के अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ बैठक कर बुद्धदेव चक गांव की बिजली फतुहा ग्रिड से जोड़कर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल की. फतुहा विद्युत कार्यपालक अभियंता से पूछा गया तो बताया कि ग्रामीणों की मांग मानकर फिलहाल मामले का निष्पादन कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है